इंदौर: रसोमा चौराहे पर डेयर एक्ट करने वाली मॉडल बोली- 'I AM SORRY'

इंदौर: इंदौर के रसोमा चौराहे पर नाचने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने आखिरकार माफी मांग ली है। जी दरअसल हाल ही में वह इंदौर के ट्रैफिक पुलिस के पास अपनी मां के साथ गईं थीं। बताया जा रहा है यहां पर दोनों ट्रैफिक DSP से मिलीं और सॉरी बोलकर 200 रुपए का चालान भी भरा। इस दौरान श्रेया ने कहा, 'मेरा मकसद लोगों को परेशान करना नहीं था। मैं ट्रैफिक रूल्स और कोविड को लेकर लोगों को अवेयरनेस करना चाहती थी। मैंने जेब्रा क्रॉसिंग पर इसलिए डांस किया कि लोग रेड सिग्नल होने पर रुकें। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में एक से डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। कृपया, इस तरह का स्टंट कोई न करे।'

आप सभी को बता दें कि कुछ दिनों पहले ही श्रेया कालरा का डेयर एक्ट का वीडियो सामने आया था। उसे खुद श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, 'भावना जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक रूल्स के तहत कार्रवाई होगी।' वहीं इसके बाद ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर धारा 290 के तहत FIR दर्ज की गई। हालाँकि श्रेया इस पर सफाई दे चुकी हैं।

वहीं DSP से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रेया ने कहा, 'मेरा उद्देश्य किसी तरह से पब्लिक स्टंट करना नहीं था। मेरा काम केवल लोगों को अवेयरनेस लाना था। मैं मानती हूं कि मेरा तरीका गलत था। कोरोना के चलते मेरा मकसद मास्क के लिए अवेयर करना था। अब मैं आगे से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी पोस्ट डालूंगी, जिससे की आम जनता ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित हो। यातायात विभाग के साथ मिलकर मैं अवेयरनेस प्रोग्राम में भी सहयोग करुँगी।'

महाराष्ट्र ATS ने की बड़ी कार्रवाई, मुंबई से एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

PM के तोहफों की नीलामी..., नीरज चोपड़ा का 'भाला' खरीदने के लिए मची होड़, 10 करोड़ तक लगी बोली

मार्च 2022 तक भारत में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे: नितिन गडकरी

Related News