यहां पर खेतों में घुसकर राज्य की सीमा मजदूरों ने कर ली पार, पुलिस बैरियर नहीं आया काम

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ए सतीश गणेश ने पलवल के एसएसपी से कहा है कि पैदल आ रहे मजदूरों को राज्य की सीमा पार न करने दी जाए. वे हरियाणा से उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. अगर हाईवे पर रोक दिए जाएं तो रेल ट्रैक से आ रहे हैं, इसलिए वहां भी निगरानी की जाए.

अमेरिका में नौकरी की चाहत रखने वालों को लग सकता है बड़ा झटका ?

इसके अलावा आईजी ने मथुरा, आगरा और पलवल के एसएसपी के साथ इसी मुद्दे पर बैठक की. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार से कहा कि जिले की सीमाएं पहले से ही सील हैं, अब इन पर सख्ती बढ़ाई जाए. मजदूर बैरियर देखकर खेतों के रास्ते सीमा पार कर रहे हैं. कई जगह रेलवे ट्रैक के सहारे चल रहे हैं. इसलिए निगरानी का दायरा बढ़ाना होगा.

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं सनी और देसी गर्ल प्रियंका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आगरा में हरियाणा और राजस्थान का बार्डर लगता है. मथुरा की भी यही स्थिति है. वहां भी दोनों राज्यों का बार्डर है. पिछले दो दिनों में हरियाणा से हजारों की संख्या में मजदूर आए हैं. ये पलवल से पहले मथुरा पहुंचते हैं और फिर आगरा आते हैं.

त्रिपुरा में कोरोना का प्रकोप, कुल 116 मरीजों में से 102 BSF के जवान

पंजाब से हिज्बुल के दो आतंकी गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

हरियाणा : राज्य में अब तक 647 लोग हुए कोरोना संक्रमित, जानें किस जिले में कितना है संक्रमण

Related News