आखिर कौन हैं इस खाली वक्त में मिशेल ओबामा का नया साथी?

कोरोना वायरस के वजह से घर पर रह रहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल का खाली वक्त में साथी नेटफ्लिक्स बना हुआ है. उन्होंने टीवी होस्ट एलन डीजेनेरस से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ये खुलासा किया हैं. साथ ही उन्होंने इस दौरान परिवार और हेल्थ का भी शुक्रिया किया.

मिशेल ने कहा हैं कि, हम बस अपना दिन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि लोग घरों में हैं. मालिया और साशा भी घर पर ही ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं. ऐसे में हम बस अपना रुटीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सेल्फ क्वारैंटाइन में बोर होने से बचने के लिए नेटफ्लिक्स पार्टी कर रहे हैं. कोरनावायरस के कारण नौकरियां गंवा चुके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए नेटफ्लिक्स ने 100 मिलियन डॉलर का रिलीफ फंड बनाया है. कंपनी ने बताया कि यह पैसा बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को दिए जाएगा.

ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स ने यूरोप में स्ट्रीमिंग स्पीड कम करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने यह कदम यूरोपियन यूनियन कमिश्नर थियरी ब्रेटन के कहने पर उठाया है. सरकार नहीं चाहती कि, बढ़ते दबाव के चलते यूरोप में इंटरनेट ब्रेक डाउन हो.

कोरोना: बिना हॉस्पिटल में भर्ती हुए ठीक हुई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

थियेटर्स के शटडाउन होने से दुखी हुए ये मशहूर निर्देशक

होम एंटरटेनमेंट पर इस दिन रिलीज होगी 'बैड बॉयज फॉर लाइफ'

Related News