आख़िरकार लॉन्च हुआ Meizu Note 9, जानिए किन खूबियों से हैं लैस

स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने हाल ही में चीनी मार्के में याने कि अपने घरेलू बाजार में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले अपने नए स्मार्टफोन Meizu Note 9 को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रेहा है कि चीनी मार्केट में इस फोन की भिड़ंत शाओमी के Redmi Note 7 से होगी. आइये जानते है इस फोन की कीमत और इसके स्पसिफिकेशन्स...

Meizu Note 9 की कीमत...

मीजू से मिली जानकारी के मुताबिक, मेज़ू नोट 9 तीन रंगों में उपलब्ध हुआ है और इसमें मैजिक ब्लू, स्टारी ब्लू और व्हाइट रंग शामिल है. बता दें कि इसका 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 1,398 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये) में आपको मिलेगा. इतना ही नहीं फोन के 4 जीबी+ 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 1,598 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) में पेश किया गया है. वहीं अभी इसके भारत आने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Meizu Note 9 के स्पेसिफिकेशन...

मेज़ू नोट 9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फ्लाइम 7.2 ओएस पर काम करेगा. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इस फोन में 6.2 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) स्क्रीन आपको मिली. इतना ही नहीं स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 का बताया जा रहा है. साथ ही हैंडसेट में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम भी मिलेगी. जबकि इसमें इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी. पवार के लिए फोन की बैटरी 4000 एमएएच की मिलेगी. 

कैमरा की बात की जाए तो Meizu Note 9 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा है. बता दें कि यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ ग्राहकों का दिल जीतेगा. फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी फीचर के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे. 

अब बच्चों को हिंदी-अंग्रेजी का पाठ पढ़ाएंगी Google की नई ‘Bolo’ App, जानिए इसकी खासियत ?

3500 रु से कम में आया 4G स्मार्टफोन, मिलेंगे सभी धाँसू फीचर्स

अब पेटीएम पर और भी समय देंगे यूजर्स, आ गई 'Paytm First’ सर्विस

अमेजन पर दें इन 5 आसान सवालों के जवाब और बन जाएं 50 हजार रु के मालिक

Related News