सेवन सीटर Maruti Vitara भारत में आने को बेक़रार, जानिए दमदार फीचर...

भारतीय बाजार में जल्द ही मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) लांच होने जा रही है. आपको बता दें कि कम वक्त में ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है और अब यह भारत में धमाल मचने आ रही है. इतना ही नहीं, यह अपने प्रतिद्वद्वियों को कड़ी टक्कर भी दे रही है.

बता दें कि ब्रेजा (Brezza) के आने से पहले एसयूवी सेगमेंट पर फोर्ड इकोस्पॉर्ट का दबदबा था, लेकिन भारत में एसयूवी के लिए जो क्रेज़ है उसे देखते हुए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सेगमेंट को लेकर मारुति बड़ा प्लान बना रही है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मारुति एक ऐसी एसयूवी पर काम कर रही है, जिसमें 7 सीटें होंगी और यह ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) और आने वाली निसान किक्स (Nissan Kicks) को टक्कर देने में सक्षम है. बता दें कि फिलहाल दूसरी ओर टाटा भी 7 सीटर एसयूवी ला रही है. जानकारी के मुताबिक़, यह एसयूवी मारुति के लाइनअप की फ्लैगशिप कार होगी और इसे लेकर कहा जा रहा है कि इस 7 सीटर एसयूवी में कई अडवांस्ड फीचर्स की भरमार होगी. 

दोबारा नही मिलेगा ऐसा मौका, इस बाइक पर बेहतरीन डिस्काउंट और 5 साल की वारंटी

YAMAHA ने सलुटो RX (UBS) और सलुटो 125 भारत में की पेश, कीमत 52 हजार रु से शुरू...

बेहद कम दाम में महंगी से महंगी गाड़ी खरीदें, ये कंपनी कर रही है नीलाम

Harley Davidson ने 1 लाख रु तक घटा दी कीमतें, अब साथ में मिलेंगे ये गिफ्ट्स भी

Related News