जानिए समर में किस तरह का मेकअप चलेगा लॉन्ग लास्टिंग

गर्मी का मौसम आ रहा है और लड़कियों को मेकअप की चिंता होने लगती है. गर्मी में पसीने के कारण आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता जिसके कारण लड़कियों को परेशानी होती है. इससे चहेरे के दाग धब्बे आसानी से नज़र आ जाते है जो कि देखने में बहुत ही भद्दे लगते है. वहीं चेहरे पर लहै गर तरह की क्रीम और प्रोडक्ट अलग ही नज़र आने लगते हैं जो आपको भी शर्मिंदा कर सकते हैं. ऐसे में शादी पार्टियों में किया मेकअप उतरे भी नहीं और चहेरा शाइनिंग देता नज़र आये. इसके लिए मेकअप करने से पहले यह काम जरूर कर लेना चाहिए जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे. आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

1. मेकअप करने से पहले चहेरे को ठन्डे पानी से जरूर धोले. 

2. वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तमाल करे. 

3. फाउंडेशन का इस्तमाल ज्यादा नहीं करे. पसीने आने से चहेरे के दाग साफ़ साफ़ नज़र आने लगेंगे. 

4. ऑयल फ्री मेकउप का उपयोग करे. 

5. टेलकम पाउडर का उपयोग जरूर करे. 

6. होठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले बर्फ की एक क्यूब को होठो पर 5 मिनट के लिए फेरे. इससे लिपस्टिक का रंग जल्दी छूटेगा भी नहीं और लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं.

इस कारण होते है त्वचा पर सफेद दाग, ऐसे हो सकते है दूर

बीमारियों से रखना चाहते है खुद को दूर तो आजमाएं यह कारगर उपाय

इस तरह फिर से काले हो जायेंगे आपके सफेद बाल

Related News