ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक की अचानक हुई तबीयत खराब, फिर जबलपुर में हुई मौत

 नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है . इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें की तहसील क्षेत्र के ग्राम उमरिया में बीते 11 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान बीमार हुए नगर सैनिक महेंद्र ठाकुर की गुरुवार को मौत हो गई. नगर सैनिक का जबलपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार झोंतेश्वर चौकी में पदस्थ नगर सैनिक महेंद्र पिता शोकीलाल ठाकुर लॉक डाउन के दौरान 11 ग्राम अप्रैल को उमरिया में ड्यूटी दे रहा था. बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे सामुदायिक अस्पताल लाया गया. इसके बाद नगर सैनिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल नरसिंहपुर ले जाया गया. जानकारी के मुतबिक वहां से नगर सैनिक को जबलपुर रेफर किया गया.  

वहीं गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसका शव झोंतेश्वर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. इस संबंध में चौकी प्रभारी अंजली अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महेंद्र बौछार ग्राम निवासी था. वह झोंतेश्वर में ही परिवार के साथ रहता था. उसके दो पुत्र हैं.

कोरोना का नया घर बना यह जिला, 12 पॉजिटिव मरीज आए सामने

देश के सबसे संक्रमित शहर में ऐसा गुजर रहा है दूसरे चरण का लॉकडाउन

कोरोना : महिला ने बताया गलत पता, तो झाबुआ में मचा हड़कंप

Related News