इंदौर : आईआईटी कैंपस में घुसे तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ा, छात्रों में दशहत

इंदौर : सिमरोल के पास स्थित आईआईटी कैंपस में एक तेंदुआ घुस गया। इसकी सूचना पर छात्रों के बीच दहशत का माहौल रहा। हालांकि प्रबंधन द्वारा लगाए गए दो पिंजरे में से एक में तेंदुआ पकड़ लिया गया। आईआईटी इंदौर के पीआरओ ने इस घटना की पुष्टि की है। 

मौत के बाद फैंस की डिमांड पर एक्टिवेट हुआ दानिश जेहन का इंस्टाग्राम अकाउंट

दो पिंजरे लगाकर रखे थे 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आईआईटी इंदौर के सिमरोल कैंपस के आसपास अक्सर तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर दिखने की सूचनाएं मिलती रहती थी। इसे देखते हुए प्रबंधन ने कैंपस में पहले से ही दो पिंजरे लगाकर रखा था। पिंजरा लगाने के पीछे उद्देश्य यही था कि जंगली जानवर आए तो इन पिंजरों में कैद हो जाए। इसी बीच मंगलवार को सूचना मिली कि आईआईटी कैंपस के आसपास तेंदुआ देखा गया है। 

अपार्टमेंट में चोरी की नियत से घुसा शख्स, 9वीं मंजिल से गिरा

वापस जंगल में छोड़ा

तेंदुए की सूचना के बाद प्रबंधन ने अलर्ट जारी कर छात्र-छात्राओं को जंगल वाले इलाके में नहीं जाने का निर्देश दिया था। प्रबंधन ने जो दो पिंजरे लगाए थे, उन्हीं में से एक पिंजरे में देर रात ये तेंदुआ आकर फंस गया। प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग कर्मचारियों ने तुरंत यहां पहुंचकर तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। इस तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कर उसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा।

हिंदुस्तान में धूम मचाने आ रहा Honor 10 Lite, अभी जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी ने फिर दिया ग्राहकों को तोहफ़ा, अब 3000 रु तक घटाए इस फ़ोन के दाम

हर माह हजारों में मिलेगी सैलरी, जितनी जल्दी हो कर दे अप्लाई

Related News