IND VS SL :लसिथ मलिंगा आज लगा सकते है विकटो की ट्रिपल सेंचुरी

नई दिल्ली-श्रीलंका के तेज गेंदबाज और कार्वाहक कप्तान लसिथ मलिंगा आज खेले जाने बाले भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में अनोखा रिकार्ड बना सकते है.श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अभी तक वनडे मैचों में 299 विकेट ले लिए है.यदि मलिंगा एक विकेट और ले लेते है तो वो इस जादुई आंकड़े को छू सकते है.मलिंगा एक विकेट लेते ही वे श्रीलंका के ऐसे चौथे गेंदबाज वबन जायेंगे जिन्होंने 300 विकेट लिए है.

श्रीलंका पहले ही भारत से टेस्ट सीरीज हर चूका है और वनडे में भी 3 -0 से पिछड़ा हुआ है.ऐसे हालत में श्रीलंका की कमान मलिंगा के हाथो में सोपि गई है.जिसके चलते उन आप इसका अतिरिक्त दवाब रहेगा.श्रीलंका की टीम इस समय हर के बड़े संकट से गुजर रही है.यदि वो मलिंगा की कप्तानी में मैच जीत जाते है तो उनको दोहरी खुशी मिलेगी.श्रीलंकाई दर्शको को अभी भी एक जीत का इंतजार है.

श्रीलंका की टीम में अभी तक कई बदलाव देखने को मिले है.टीम ने पिछले सात मेचो में पांच कप्तान बदल दिए है.उनके खिलाड़ी एक के बाद एक चौताल हो कर बाहर होते गए.जिससे उनकी टीम पर काफी प्रभाव पड़ा है.अव देखना ये है की मलिंगा अपनी कप्तानी में मैच जीता पाते है की नहीं.यदि जीत गए तो उन्हें दोहरी खुशी मनाने का मौका मिलेगा.श्रीलंका पर विश्वकप के बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है.उसे यदि विश्वकप की दौड़ में बन रहना है तो दो मैच जीतने ही होंगे.

मुंबई का यह तेज गेंदबाज भारतीय जर्सी पहनने को बेक़रार है

IND VS SL :भारत,श्रीलंका को कर सकता है 2019 के वर्ल्डकप से बाहर

दिलीप ट्रॉफी में कौनसा खिलाड़ी करेगा- ग्रीन ,रेड ,ब्लू ,टीम की कप्तानी

Pro Kabaddi -5 : हरियाणा स्टीलर्स को दी यु मुम्बा ने अपने घर में पटकनी

 

Related News