बढ़ सकती है लालू यादव की मुश्किलें, जानिए क्या है मामला?

पटना: CBI की स्पेशल कोर्ट में लालू यादव से संबंधित चारा घोटाला मामला में विवाद पूरा हो गया है. अब इस घटना में 15 फरवरी को अदालत अपना फैसला सुनाएगी. CBI की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 15 फरवरी को निर्णय सुनाया जाएगा. इसको लेकर बिहार के पूर्व सीएम एवं RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 110 अपराधियों की समस्याएं बढ़ सकती हैं. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी, जो चारा घोटाला की सबसे बड़ी घटना है. 

वही लालू प्रसाद यादव से संबंधित चारा घोटाला मामले में एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की धड़कन तेज हो गयी है. डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 केस में बहस पूरी हो गयी है. CBI की स्पेशल कोर्ट एसके शशि की कोर्ट मे सुनवाई पूरी होने के पश्चात् CBI के विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. जिसके पश्चात् कोर्ट ने फैसले की दिनांक मुकर्रर कर दी है. आने वाली 15 फरवरी को CBI की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित घटना में लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद सहित 99 अपराधी केस का सामना कर रहे हैं.

वही CBI ने शुरुआत में 170 व्यक्तियों को अपराधी बनाया था. लालू सहित 147 अपराधियों के खिलाफ इल्जाम गठित किया गया था. सुनवाई के चलते अब तक बिहार के पूर्व सीएम डॉ. जगन्नाथ मिश्र सहित 55 दोषियों का देहांत हो चुका है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के एक मामले में पहले से ही जमानत पर थे. वहीं चारा घोटाला के तीन केस में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है. वही अब सबकी नजरे रांची व्यवहार कोर्ट की CBI विशेष कोर्ट पर टिकी हुई है, जब 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले पर निर्णय सुनाया जाएगा.

MCD के तीनों नगर निगमों में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव, शुरू हुई तैयारियां

'गुजरात में रहते समय कांग्रेस ने मुझपर क्या-क्या जुल्म किए, भूल नहीं सकता..', सदन में गरजे पीएम मोदी

क्या आप भी बनना चाहते हैं कांग्रेस उम्मीदवार? तो ऐसे करें आवेदन

Related News