सपा कार्यकर्त्ता ने 4 युवकों पर लगाया बेटी के अपहरण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज: कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ता ने चार युवकों पर 16 साल की बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. जंहा यह भीं कहा जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं उनमे से एक आरोपी हरदोई जिले का रहने वाला है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के एक गांव निवासी सपा कार्यकर्ता ने बीते बुधवार यानी 12 फरवरी 2020 को योगेंद्र उर्फ रानू पुत्र सतीश चंद्र, प्रबल पुत्र श्याम प्रकाश दुबे, सत्यम पुत्र अजय दुबे और हरदोई के सांडी थाना के सुखेड़ा गांव निवासी साकिब उर्फ समीर के खिलाफ 16 वर्षीय बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जांच में इस बात का पता चला है कि सपा कार्यकर्ता ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे बेटी अपनी मां के साथ खेतों की ओर गई थी. वहीं यह भी कहा जा गया है कि गांव के किनारे आरोपियों ने पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया. यह बेटी को काली बोलेरो में डालकर चले गए. आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के साथ ही किशोरी की तलाश की जा रही है.

भूलकर भी न करें ये गलती, वरना भरना पड़ सकता भारी नुकसान

बिहार में अपराधी बेख़ौफ़, बालू व्यवसायी को सरेआम मारी गोली

देवर की चाहत में भाभी रोज़ करने लगी थी ये काम, लेकिन एक दिन हुआ ये अंजाम

Related News