खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: हरमिलन ने तोड़ा पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर बैंस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन 1500 मीटर में रिकॉर्ड बनाने में सफल रहीं. उन्होंने 4: 16.18 का समय निकाला. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटियाला की 21 वर्षीया खिलाड़ी ने पीयू चित्रा का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड (4:24.87) पीछे छोड़ दिया. हरमिलन ने अपने निजी श्रेष्ठ प्रदर्शन से आठ सेकंड बेहतर किया. शुुक्रवार को हरमिलन सहित पंजाबी यूनिवर्सिटी ने तीन स्वर्ण पदक जीते और टीम पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई. 

जानकारी के लिए हम आपको बता दें सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (14 स्वर्ण), पंजाब यूनिवर्सिटी (09), और जैन यूनिवर्सिटी (08) पहले तीन स्थानों पर हैं. पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए अन्य स्वर्ण शाटपुटर प्रभकृपाल और भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने हासिल किए. 

कोरोना वायरस के चलते विश्व कप में भागीदारी को लेकर परेशान दक्षिण कोरिया

Ind Vs NZ: पृथ्वी शॉ ने न्यूज़ीलैंड में ठोंका अर्धशतक, बने ऐसा करने वाले सचिन के बाद दूसरे बैट्समैन

महिला T20 वर्ल्ड कप: शैफाली के मुरीद हुए सचिन-सहवाग, सोशल मीडिया पर की तारीफ

Related News