इंदौर ने जीता ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल, कहा- 'इंदौर से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है'

इंदौर: बीते गुरूवार को जनआशीर्वाद यात्रा करने इंदौर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के बारे में बहुत सी बातें की. आप सभी को बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते कल इंदौर में आम जनता का आशीर्वाद ले रहे थे और इस दौरान वह बड़े खुश नजर आए। उनकी यात्रा जीपीओ से शुरू हुई और यात्रा का समापन भगवान शिव और भगवान गणेश के आशीर्वाद से पूरा हुआ। अपनी जनआशीर्वाद यात्रा समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान देते हुए कहा, 'आज मेरा सौभाग्य है कि खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'भगवान गणेश और शिव के सामने प्रतिज्ञा हमने ली है कि प्रदेश और देश की सेवा में कोई कसर हम नही छोडेंगे। हमे जनसेवा की जिम्मेदारी जनता और देश के पीएम ने दी है और उस पूर्ण लक्ष्य को हर संभव साकार करने का प्रयास हम करेंगे।' आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा, 'आज इंदौर की जनता, बीजेपी के कार्यकर्ता और एक एक नेता ने जो अभूतपूर्व आशीर्वाद और प्यार मुझे दिया है इस ऋण को मैं कभी नही चुका पाऊंगा। मैं दिल की गहराइयों से इंदौर की जनता, बीजेपी के आम कार्यकर्ताओ, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों के प्रति नमन करता हूँ और मेरा सिर झुकता है इन सभी कार्यकर्ताओं के प्रति जिन्होंने जी जान से मेहनत की है।'

इसी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हमारे एक दिन की मेहनत कार्यकर्ताओ के दो हफ्ते की मेहनत है। वही केंद्रीय मंत्री ने संकल्प लिया कि वो देश की जनता और हर कार्यकर्ता के सपनो पर खरा उतरकर उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करूँ। इंदौर से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है और आज इंदौर ने मेरा दिल चुरा लिया।' इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवालो पर जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस को अपना एतराज सलामत रहे। उनको जितने क्रूर शब्दो और गालियों का इस्तेमाल मेरे प्रति करना है उनको बधाई व शुभकामनाएं। मेरी राजनीति का एक स्तर है और उस स्तर के नीचे 20 सालों में कभी भी नीचे नही गया हूँ और न कभी जाऊंगा। मेरी सोच सदैव सकारात्मक,निष्ठा प्रगति और विकास की रही है। कांग्रेस को जो करना है वो उनको करना है और मुझे जो करना है वो मुझे करना है। मुझे उनसे कोई गिला शिकवा नही है जितनी भी गाली और अपशब्द इस्तेमाल करना चाहे स्वागत है उनका, मुझे अपना कर्म करना है और कांग्रेस को अपना।'

एयरपोर्ट के अंदर जा रहे सलमान को CISF ऑफिसर ने गेट पर ही रोका, सामने आई ये वजह

खौफनाक दरिंदगी: कब्र से शव को निकालकर युवक ने किया दुष्कर्म

आज है वरलक्ष्मी व्रत, जरूर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप

Related News