शादी की फोटो फेसबुक पर अपलोड करना पड़ा महंगा, हो गया ये हाल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खैर में एक शख्स को अपनी शादी के फोटो फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया। तस्वीर देख शख्स की प्रेमिका उसके घर पहुंच गई तथा जमकर हंगामा करने लगी। जिसे देख शख्स के घरवाले सकते में आ गये। सूचना पर पीआरवी पुलिस भी पहुंच गई।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स की बहुत दिन पहले फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। आहिस्ता-आहिस्ता दोनों में निकटता हो गई तथा साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए संग आशियाना बसाने की बातचीतें भी चलती रहीं। कुछ ही दिन पहले युवक की शादी हो गई। शादी के फोटो शख्स ने फेसबुक पर अपलोड कर दिये। वह तस्वीर जब प्रेमिका ने देखे तो वह टेंशन में आ गई। 

वही आक्रोशित प्रेमिका बृहस्पतिवार को अचानक युवक के गांव पहुंच गई। वहां गांव के लोगों से जानकारी कर प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा आरम्भ कर दिया। प्रेमिका को अपने घर देख युवक के होश उड़ गये। लड़की ने युवक के परिजनों को बताया कि उनका बेटा पहले उसे पत्नी मान चुका है।

'हमारे पास PM मोदी है, कांग्रेस हमारा मुकाबला नहीं कर सकती है': CM शिवराज

मुसलमान युवक से शादी करने जा रही BJP नेता की बेटी, कार्ड देखकर फूटा लोगों का गुस्सा

जिस अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर इतना हल्ला मचा, उसकी जांच के बाद क्या बोली सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी ?

Related News