पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद पर, आईटी ने कसा शिकंजा

नईदिल्ली। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद को लेकर जाॅंच की गई। विभाग ने सिद्धार्थ की विभिन्न कंपनीज़ में की जाने वाली कर चोरी को लेकर छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग ने सिद्धार्थ के मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, चिकमागलुर आदि स्थानों पर छापामारा है।

हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि, आयकर विभाग को जाॅंच में कौन से दस्तावेज हाथ लगे हैं। मगर, माना जा रहा है कि, छापामारी से एसएम कृष्णा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सिद्धार्थ, कैफे काॅफी डे आउटलेट के आॅनर हैं।

हालांकि एसएम कृष्णा मार्च माह में बीजेपी ज्वाईन कर चुके हैं। पहले वे कांग्रेस में थे और कांग्रेस के लिए उन्होंने लगभग 46 वर्ष तक कार्य किया। वे यूपीए सरकार के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे।

आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर खासी चर्चा रही। छापामार कार्रवाई के कारण एसएम कृष्णा को जानने वाले सक्रिय रहे। 

लालू की संपत्ति चढ़ी कुर्की की भेंट

22 प्रतिशत लोगों जितना कमा रहा देश का 1 प्रतिशत तबका

ED ने मीसा का फार्म हाऊस सील किया

ITR दाखिल करने के लिए लोग करते हैं आखिरी दिन का इंतेज़ार

44 वर्षीय इनकम टैक्स ऑफिसर ने जीती "लद्दाख मैराथन "

Related News