छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। मंगलवार से देशभर में छठ पूजन की धूम प्रारंभ हो गई है। यूं तो यह पर्व विशेषतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है। मगर देशभर में इस पर्व को मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। बिहार में भी छठ के पूजन के लिए गंगा नदी के विभिन्न घाटों को तैयार कर लिया गया है। रेलवे ने छठ पूजन हेतु विभिन्न यात्री रेलों को प्रारंभ किया है। कुछ रेल सेवाऐं छठ पूजन के लिए, विशेषतौर पर चलाई जा रही हैं।

रेलवे सहरसा और आनन्द विहार के बीच लगभग 10 ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सहरसा, आनन्द विहार टर्मिनस, जनसाधारण स्पेशल रेल सहरसा से चलाई जाएगी। यह रेल सेवा 29 अक्टूबर को चलाई जाएगी। इसके बाद यह रेल सेवा नवंबर में 1 तारीख, 5 तारीख, 8 तारीख, 12 नवंबर, 15 नवंबर, 19 नवंबर, 22 तारीख व 29 तारीख को चलाई जाएगी।

सहरसा से उक्त विशेष रेल सेवा प्रातः 6.15 बजे निकलकर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड़,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज,सिसवां बाजार,कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से 17.25 बजे निकलकर अगली सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी। रेल सेवा में 16 जनरल व दो एसएलआरडी कोच भी शामिल किए जाऐंगे।

जर्जर रेल पुलों की होगी समीक्षा

पिता ने ही ट्रेन से फैंक दिए अपने बच्चे

आप ने दिया सांसद को गुलाब, सांसद ने लौटा दिया गुलदस्ता

अब भारतीय रेलवे कराएगी हवाई सफर जानिए कैसे

 

 

 

 

Related News