सोपोर एनकाउंटर पर सेना का खुलासा, कहा- बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी, अब टला खतरा

बारामुला: जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में कल हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए थे. डीआईजी उत्तरी कश्मीर ने कहा कि सोपोर मुठभेड़ में कल मारे गए 3 लश्कर आतंकियों में से 2 विदेशी आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

वहीं सेना कमांडर ने कहा है कि घुसपैठ करने के लिए लॉन्च पैड्स पर 250-300 दहशतगर्द तैयार हैं. किन्तु हम उनके प्रयासों को नाकाम करने के लिए तैयार हैं.  सोपर के रेबन क्षेत्र में कल हुए एनकाउंटर में दो विदेशी आतंकवादियों के मारे जाने को एक बड़ी सफलता बताते हुए DIG उत्तरी कश्मीर ने कहा कि हम आतंकी हमले की संभावना को खारिज नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि स्थानीय युवा आतंक का रास्ता ना अपनाएं.

सोपोर में प्रेस वालों से बात करते हुए उत्तरी कश्मीर रेंज के DIG मुहम्मद सुलियमन चौधरी ने कहा है कि, "हम हमले की संभावना से इनकार नहीं कर सकते.  मारे गए आतंकवादियों के पास से जब्त किए गए हथियार और गोला-बारूद से भी संकेत मिलता है कि वे कुछ बड़े प्लान की तैयारी कर रहे थे. उनके मारे जाने के बाद, एक बड़ा खतरा टल गया है.”

पीएम मोदी से चर्चा के बाद Google का बड़ा ऐलान, भारत में करेगा 75,000 करोड़ का निवेश

अब इंटरनेट में नहीं होगा भेदभाव ! टेलीकॉम कंपनियों पर TRAI का बड़ा एक्शन

बेरोज़गारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, 40 हज़ार फ्रेशर्स को नौकरी देगी ये दिग्गज कंपनी

Related News