INDIA CORONAVIRUS: 94.65 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट, 24 घंटे में मिले 32080 नये केस

नई दिल्ली: इस समय कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है। अब भी मामलों में बढ़त है लेकिन पहले से कम। जी हाँ, भारत में पिछले 24 घंटे में 32,080 नये मामले सामने आये हैं। ऐसा होने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो चुकी है। वहीँ यह भी खबर है कि बीते 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे अब तक देश में कुल 1,41,360 लोगों की मौत होने की खबर है। हम आपको यह भी बता दें कि कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे है।

इस समय देश में 3,78,909 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। वहीँ बात करें रिकवरी रेट के बारे में तो यह बढ़ोतरी के बाद 94.65 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। वैसे यह रेट अब तक का सबसे ज्यादा रेट है। इस बार पॉजिटिविटी रेट 3.13 फीसदी है और डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है। बीते 8 दिसंबर को 10,22,712 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक कुल 14,98,36,767 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वैसे तो आप यह भी जानते ही होंगे कि इस समय देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है।

जी दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ही अपने एक भाषण में यह कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में भारत को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। वहीँ उन्होंने बीते बीते मंगलवार को भी एक भाषण दिया था जिसमे कहा था कि, 'कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मोबाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।' वैसे उम्मीद है कि जल्द ही बाजार में वैक्सीन उपलब्ध होगी।

किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे कांग्रेस नेता सुरजेवाला, हुआ विरोध तो लौटना पड़ा वापस

वित्तमंत्री सीतारमण के हाथ लगी बड़ी उपलब्धि, फ़ोर्ब्स में शामिल हुआ नाम

बहस कर रही थी पत्नी तो पति ने काट दी जुबान

Related News