महिलाओं के ये आभूषण अगर गुम जाए तो समझ लें की....

शास्त्रों में ऐसी बहुत सी जानकारियां दी गई है जो व्यक्ति के जीवन से कहीं न कहीं जुड़ी हुई है ज्योतिष शास्त्र जो जानकारियां है दी गई है वह हमें अपने जीवन के शुभ- अशुभ फल से अवगत कराती है.व्यक्ति के जीवन में ऐसी बहुत सी वस्तुएं है जो उनके वर्तमान एवं भविष्य से जुड़ी हुई है कुछ वस्तुएं तो ऐसी होती है जिनको धारण करने से वह अपना प्रभाव उस व्यक्ति पर डालती है और व्यक्ति की शोभा भी बढ़ाती है.आभूषण इन्ही वस्तुओं में से एक वस्तु है जो व्यक्ति की सुन्दरता को निखरता है सभी व्यक्ति की इच्छा होती है की वह सोने के आभूषण धारण करे.

सोना एक मूल्यवान धातु है जिसका वर्णन ज्योतिष शास्त्र में दिया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना गुरु गृह का प्रतीक माना जाता है एवं यह एक पवित्र धातु के रूप में पूज्यनीय होता है यदि किसी के हाथ से सोना गुम होता है या फिर किसी को सोना मिलता है तो दोनों की दशा में उस व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत है. आइये जानते है की जब किसी स्त्री का आभूषण गुम होता है तो उसके भविष्य में किस अशुभ घटना के घटने का संकेत देता है.

कानों की बाली- यह आभूषण जो कानों में धारण किया जाता है यदि गुम होता है तो यह किसी दुखद एवं अप्रीय संदेस मिलने का संकेत होता है.

नाक की नथ- जब किसी की नाक की नथ गुम हो जाती है तो यह उसके भविष्य अपमानित या फिर कलंकित होने का संकेत होती है.

सिर का आभूषण- यदि किसी के सिर का आभूषण गुम हो जाता है तो उअका आने वाले कल में परेशानियों एवं मुसीबतों का संकेत होता है.

गले की माला- यदि किसी व्यक्ति के गले का आभूषण गुम होता है तो यह उस व्यक्ति के जीवन में धन वैभव की कमी होने का संकेत होता है.

 

घर के बाथरूम में ही छुपा होता है आपके धनवान बनने का राज़

अंजाने में आप रोज कर रहे ये गलतियां, जिससे हो रहा जीवन में बड़ा नुकसान

क्या आपकी भी हथेली पर "M" ऐसा निशान बनता है

होने वाले जीवन साथी का स्वाभाव ऐसे करें पता

 

Related News