अपने मन से अगर छोटे बच्चे घर में झाड़ू लगाने लगे, तो समझ लें की....

हमारे जीवन में झाड़ू का बहुत महत्व है झाड़ू हमारे घर की नेगेटिव ऊर्जा को और घर की दरिद्रता को बाहर निकालती है झाड़ू को लक्ष्मी माता का स्वरुप भी माना जाता है इसलिए झाड़ू की इज्जत करना चाहिए, झाड़ू को साफ़ जगह पर रखना चाहिए क्योकि लक्ष्मी माता भी वंही निवास करती है जंहा साफ़ सुथरा रहता है. अगर आप अपने नए घर में निवास करने जा रहे हो तो वंहा सबसे पहली नयी झाड़ू से घर को साफ़ कर ले इसके बाद घर के मुखिया का प्रवेश होना चाहिए.   दीपावली के दिन साफ़ सफाई सभी के घरो में की जाती है इसलिए दीपावली के दिन नयी झाड़ू से घर साफ़ करे. इससे आपके घर की गंदकी तो दूर होगी और धन लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.   सुबह उठने के बाद अपने घर का पहला काम झाड़ू से ही करे इसके बाद दुसरा काम करना चाहिए. और सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लागना चाहिए, ऐसा माना जाता है की सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी रुष्ट होकर बाहर चली जाती है और आपके घर में दरिद्रता जन्म लेती है.   झाड़ू को हमेशा साफ़ सुथरे स्थान पर रखे, झाड़ू में पैर (पाँव) नहीं लगना चाहिए, झाड़ू को हमेशा आड़ी (लेटा कर) रखे, झाड़ू खड़ी नहीं रखना चाहिए दरिद्र दुर्भाग्य मिलता है.   यदि कोई भी छोटा बच्चा अपने मन से घर में झाड़ू लगाने लगता हो तो समझ लीजिये की आपके घर कोई मेहमान आने वाला होता है.

 

 

 

 

आखिर क्यों? वैज्ञानिक भी इस अंगूठी को मानते है चमत्कारी

घर की सीढ़ियों में छुपा होता है धनवान बनने का राज़....

वास्तुशास्त्र के मुताबिक़ घर में लगाए यह पौधा, बढेगा मान सम्मान

वास्तु के मुताबिक़ जानें कौन सी पेंटिंग घर के लिए होती है अशुभ

Related News