ईमेल केस: क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन, हो सकता है बड़ा खुलासा

ईमेल केस की वजह से आज एक बार फिर ऋतिक रोशन पर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। एक बार फिर से उनके और कंगना रनौत के रिश्ते को लेकर लोग बातें करने पर मजबूर हो गए हैं। जी दरअसल साल 2016 में ऋतिक ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर कंगना से बातचीत कर रहा था। केवल इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा गया था कि, 'कंगना ने एक्टर को कई ऊटपटांग मेल भेजे थे।'

अब इस समय इस केस की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की Crime Intelligence Unit कर रही है। आज ऋतिक रोशन क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए हैं। खबरों के अनुसार कुछ ही देर में एक्टर से पूछताछ होना शुरू हो सकती है। खबरों के अनुसार इस पूछताछ के जरिए इस मामले में ऋतिक के स्टैंड को समझने की कोशिश की जा सकती है। आप सभी जानते ही होंगे कि साल 2016 में ऋतिक ने शिकायत दर्ज की थी जिसमे कहा गया था कि, 'कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था।' ऐसे में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

उस दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी। उसके बाद साल 2020 में यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की Crime Intelligence Unit के पास चला गया। कहा जा रहा था ऋतिक के वकील की अपील के बाद ही इस केस को ट्रांसफर किया गया था। वैसे अब क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ऋतिक से क्या सवाल-जवाब होते हैं और एक्टर क्या सफाई पेश करते हैं, यह देखना होगा।।?

जॉन अब्राहम की पत्नी बनने वालीं थीं हिमांशी खुराना, इस वजह से कर दिया था मना

इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा बोलकर ड्रग्स बेचता था युवक, हुआ गिरफ्तार

एसएससी ने जारी किया दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Related News