होली पर राशिनुसार करें इन मन्त्रों का जाप

आप सभी को बता दें कि कल यानी 21 मार्च को देशभर में होली मनाई जाने वाली है. ऐसे में आज रात होलिका दहन का पूजन किया जाने वाला है. आप सभी को बता दें कि होली 2019 का पर्व इस बार विशेष संयोगों एवं नक्षत्रों के बीच मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन 2019 तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त. ऐसे में होलिका दहन के दिन कई ऐसे मंत्र है जिनका जाप आप कर सकते हैं और उनसे लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं उन मन्त्रों के बारे में जिनके जाप से आप खूब सफलता हांसिल कर सकते हैं और लाभ ही लाभ पा सकते हैं. आइए जानते हैं मंत्र.

मेष राशि  'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय'

वृषभ राशि  ॐ भूर् भुवः स्वः. तत् सवितुर्वरेण्यं. भर्गो देवस्य धीमहि. धियो यो नः प्रचोदयात्.

मिथुन राशि  'ॐ श्री क्षीं क्लीं'

कर्क राशि  'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय नमः'

सिंह राशि  हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र

कन्या राशि  'ॐ नमः नारायणाय'

तुला राशि  'ॐ क्लीं कृष्णाय नमः'

वृश्चिक राशि  हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ

धनु राशि  ॐ भूर् भुवः स्वः. तत् सवितुर्वरेण्यं. भर्गो देवस्य धीमहि. धियो यो नः प्रचोदयात्.

मकर राशि  'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय'

कुंभ राशि  'ॐ ऐ ह्रीं श्री लक्ष्मीदेव्यै नमः'

मीन राशि  हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ

कहा जाता है इन मन्त्रों और पाठ से आप लाभ पा सकते हैं और खूब सफलता हांसिल कर सकते हैं. आप सभी को बता दें कि होली का त्यौहार सभी के लिए खास होता है और इस दिन लोग अगर राशि के अनुसार मन्त्रों का जाप करें तो उन्हें लाभ हो सकता है.

होलिका दहन के एक दिन पहले चमकने वाली है इन दो राशियों की किस्मत

होलिका दहन: होलिका के पास जलाये इतने दिए हर मन्नत होगी पूरी

होली की रात गिनकर सोये नोटों की गड्डीअगली सुबह होगा यह कमाल

 

Related News