बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकीं हैं हिमांशी खुराना, किये चौकाने वाले खुलासे

पंजाब में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर होने वाली हिमांशी खुराना इस समय चर्चाओं में बनी हुईं हैं. बीते दिनों उनकी कार पर हमला हुआ था और उसके बाद उन्होंने करारा जवाब भी दिया था. इसके अलावा वह अपने गाने ‘बाजार’ को लेकर भी चर्चा में है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट से बातचीत की और बताया कि 'कैसे लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे जब वह थोड़ी मोटी हुआ करती थीं.'

उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से लेकर बॉडी शेमिंग तक का उन्हें शिकार होना पड़ा है. उन्होंने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल होती हूं. बिग बॉस से पहले भी हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं. लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है. मुझे पीसीओएस (PCOS) है. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं वह इंटरनेट पर जाएं और इसके बारे में पढ़ें. कई लड़कियां इससे जूझ रही हैं. जो लोग इसके बारे में जानते हैं वह मेरे से इसको जोड़ पाएंगे. पीसीओएस के दौरान, आपका वजन घटता-बढ़ता रहता है.' इसके अलावा आगे उन्होंने कहा, 'कई बार बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो कई बार बहुत ज्यादा कम भी हो जाता है. मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी घटता-बढ़ता है. बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे ऑक्सीजन लेनी पड़ती है. मेरी मैनेजर परेशान हो जाती है जब मैं रिस्पॉन्ड नहीं करती. मेरी पूरी टीम ध्यान रखती है कि जब मैं घर पर हूं तो मेरे पास मेरा फोन न हो. हमारा एक रूल है कि जब हम इंटरनेट बंद कर देंगे तो काम के बारे में बिलकुल बात नहीं करेंगे. गेम खेलने के साथ घर का काम और बातें ही करेंगे. बस नेगेटिव चीजों से दूर रहना चाहते हैं इसलिए. '

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'लॉकडाउन के दौरान भी मुझे ट्रोल किया गया. किसी का गाना आ रहा था. लोग मुझे कह रहे थे कि मुझे किसे फॉलो करना चाहिए और किसे नहीं. मेरा सोशल मीडिया है मैं किसी को फॉलो करूं या न करूं, मेरा पर्सनल अकाउंट है. मैं डिजिटल रिलेशनशिप में भरोसा नहीं रखती हूं. पिछले 10 सालों से मैं इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. अगर किसी को बात करनी होती है तो वह मुझे कॉल कर लेता है या मैं कर लेती हूं. मुझे किसी को फॉलो करने की जरूरत नहीं. अगर मैं पंजाबी इंडस्ट्री से केवल दो लोगों को फॉलो करती हूं तो इसका मतलब यह तो नहीं कि मैं किसी को जानती नहीं या वे मुझे नहीं जानते. अगर किसी का नया पंजाबी गाना आता है और वह अच्छा परफॉर्म करता है तो लोग मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. और अगर नहीं भी करता तो भी मुझे ट्रोल करते हैं जिससे उनकी गलतियों को छिपाया जा सके. यह कहां का रूल है.' वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के अब तक दो गाने सामने आ चुके हैं और दोनों के प्यार के चर्चे सभी जगह होते हैं.

सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर आज होगा रिलीज, ट्विटर पर दिखी लोगों की बेताबी

कभी हेमा मालिनी की बेटी के प्यार में पड़ गए थे रणवीर, इनकी वजह से हुए अलग

रणवीर की इस फिल्म के सात साल हुए पूरे, पत्नी दीपिका ने की जमकर तारीफ

Related News