सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का निधन

नई दिल्ली. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का कल (शनिवार) रात दुखद निधन हो गया हैं. वे 82 वर्ष के थे और लंबे समय से कई बिमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने  कल रात 11 बजे देश की राजधानी दिल्ली में कीर्ति नगर स्थित अपने आवास पर अपनी अंतिम सांसें ली.

खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्यवाई, 48 घंटे में जब्त किया 100 किलो सोना

नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ समय से सोने की तस्करी के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है. आये दिन किसी न किसी एयरपोर्ट या बंदरगाह से सोने की तस्करी करते हुए लोग पकडे जा रहे है. लेकिन इस मामले में अब देश के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बहुत बड़ी कार्यवाई करते हुए देश की विभिन्न जगहों से मात्र 48 घंटे के अंदर-अंदर 100 किलो सोना जब्त किया है.

टोक्यो पहुँचते है पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

टोक्यो : भारत और जापान के बीच 13वा वार्षिक सम्मेलन का दौर शुरू हुआ है.इस दो दिवसीय दौरे में हिस्सा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे हैं. टोक्यो में उन्होंने जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अाबे से मुलाकात की. बताया जा रहा है इस मुलाकात दोनों के बीच देश की सुरक्षा के मुद्दों पर बात की जाएगी. इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते में नया अध्याय जोड़ेगी. बता दें, दोनों देशों के बीच आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी. 

दिल्ली : प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार सख्त, कानून का पालन नहीं करने वालों को दी चेतावनी

नई दिल्ली. देश की राजधानी  दिल्‍ली में  पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन यहाँ पर हवा की गुणवत्ता ख़राब होते जा रही है और प्रदूषण का स्तर नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए अब केंद्र सरकार भी प्रदूषण को लेकर सख्त हो गई है और सरकार ने इसे लेकर हाल ही में जारी किये गए नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी करवाई किये जाने की धमकी भी दी है.

जम्मू : आर्मी कैंप पर एक और आतंकी हमला, बदला लेने के लिए सेना तैयार

श्रीनगर. एक वक्त पर धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर जम्मू और कश्मीर को अब आतंकवादियों ने नर्ग की तरह बनाने की कोशिशे शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से यहाँ  पर आये दिन कोई न कोई आतंकी हमले होते ही जा रहे है और पिछले कुछ समय से आतंकी भारतीय सेना को ही निशाना बना कर हमले कर रहे है. इस कड़ी में अब फिर कुछ आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में सेना के एक कैंप पर हमला बोला है.

ख़बरें और भी   

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर सुन भावुक हुए पीएम मोदी, ऐसे जताया अपना दुख

दिल्ली : प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार सख्त, कानून का पालन नहीं करने वालों को दी चेतावनी

जम्मू : आर्मी कैंप पर एक और आतंकी हमला, बदला लेने के लिए सेना तैयार

खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्यवाई, 48 घंटे में जब्त किया 100 किलो सोना

Related News