हवन-पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली : कल बीजेपी ने दिल्ली की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। चारों सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है।

मनोज तिवारी के लिए वोट मांग रही सपना चौधरी, किया रोड शो

नामांकन से पहले की पूजा-पाठ 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी के बाद सोमवार सुबह ही चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन ने अपने घर पर हवन-पूजन किया और फिर रोड शो निकाला। रोड शो के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके रोड शो में समर्थकों का भारी हुजूम देखा गया। वह पहले भी चांदनी चौक से ही चुनाव जीतकर स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे। जनता के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है और वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर पेश करेंगे।

अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरा, कहा- आतंकियों से इलू-इलू करतीं हैं 'दीदी'

तिवारी ने भी दाखिल किया नामांकन 

इसी के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद विजय गोयल भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद मनोज तिवारी ने नामांकन दाखिल किया जिसमें आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा भी मौजूद थे।

राफेल मामले पर राहुल गाँधी ने मांगी माफ़ी, भाजपा नेताओं ने जमकर किया प्रहार

अमेठी: सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी मांगने के बाद फिर बोले राहुल गाँधी, 'चौकीदार चोर है'

सीएम योगी का राहुल गाँधी पर वार, कहा- इनका असली नाम 'राउल विंसी'

 

Related News