यूपी में वोटिंग से एक दिन पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू, विपक्षी दलों ने साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ANI को एक इंटरव्यू दिया था, जिस पर अब विपक्षी दलों के नेताओं ने निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भारत के एकमात्र बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'Koo' पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.

 

Koo App

हरीश रावत ने कहा है कि, 'पीएम मोदी जो कहते हैं और जो सच है, उसमें बहुत बड़ा अंतर है. देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी पार्टी भाजपा की कोई भूमिका नहीं थी, इसलिए हमेशा कांग्रेस को भटकाने का प्रयास किया जाता है. यह हमारी गलती नहीं है'. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता फखरूल हसन चंद ने तो निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने Koo पर लिखा कि, 'हेलो, हेलो चुनाव आयोग. आपने मोदी जी का चुनावी इंटरव्यू देख लिया होगा.  अब कल मतदान करवा दीजिये, बाकी तुमसे ना होंगा.'

 

Koo App

वहीं, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भी वोटिंग से एक दिन पहले पीएम मोदी के साक्षात्कार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा कि , 'भाजपा लगातार चुनाव को प्रभावित करने के नए तरीके ढूंढती रहती है. उत्तर प्रदेश में पहले दौर का मतदान है. माननीय प्रधान मंत्री का साक्षात्कार चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.'

MCD के तीनों नगर निगमों में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव, शुरू हुई तैयारियां

'गुजरात में रहते समय कांग्रेस ने मुझपर क्या-क्या जुल्म किए, भूल नहीं सकता..', सदन में गरजे पीएम मोदी

क्या आप भी बनना चाहते हैं कांग्रेस उम्मीदवार? तो ऐसे करें आवेदन

 

Related News