सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आई खुशखबरी, जानिए आज का नया भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने-चांदी (Sona Chandi Bhav) की कीमतें जारी कर दी गई हैं. सोने और चांदी की कीमतें, दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51264 रुपये का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 63991 रुपये हो गए हैं. ध्यान हो कि सोने-चांदी की कीमतें प्रतिदिन 2 बार जारी की जाती हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 
 
ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता का सोना आज 51059 रुपये में मिल रहा है. 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें कम होकर 46958 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38448 रुपये का, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड सस्ता होकर 29989 रुपये का हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता की चांदी की कीमतें कम होकर 63991 रुपये हो गई हैं. सोने-चांदी में आज आए परिवर्तन की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला सोना आज 485 रुपये सस्ता हो गया है. 995 शुद्धता का सोना 483 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने की कीमतें 444 रुपये कम हो गई हैं. इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 364 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 284 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अतिरिक्त, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 1286 रुपये सस्ती हो गई है.
 
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। 

76 अरब रुपये लगाकार मेगमाल बना रहा रिलायंस, मिलेंगे दुनियाभर के सभी लक्ज़री ब्रांड्स

Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क का धमाकेदार ट्वीट, बोले- अब Coca Cola की बारी...

पीएम मोदी 29 अप्रैल को ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे

 

Related News