जो तारिक फतह का सिर कलम करेगा उसे मिलेगा 10 लाख

बरेली। पाकिस्तान के कनाडाई लेखक तारिक फतह को लेकर एक गंभीर बात सामने आई है दरअसल इस लेखक को लेकर बरेली के मुस्लिम संगठन ने फतवा जारी कर दिया। फतवे में घोषणा की गई है कि तारिक फतह का सिर कलम करने वाले को करीब 10 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि आॅल इंडिया फैजान ए मदीना काउंसिल ने तारिक का विरोध किया है।

उनका कहना था कि तारिक फतह ने अपने एक शो में इस्लाम विरोधी रवैया अपनाया। काउंसिल के प्रमुख मोइन सिद्दीकी द्वारा कहा गया कि तारिक फतह हिंदू मुस्लिम सद्भाव को प्रभावित करने में लगे हैं। ऐसे में जो भी उनका सिर कलम करेगा उसे 10 लाख 786 रूपए मिलेंगे।

यह संगठन मांग कर रहा है कि तारिक के विरूद्ध जां की जाए। उन्हें इस संगठन ने दुश्मनों का एजेंट तक बता दिया है। गौरतलब है कि तारिक अपने अलग विचारों के लिए जाने जाते हैं जिसके कारण कई बार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है।

मुस्लिम महिला हेल्पलाइन पर 10 में से 8 कॉल पुरुष के

भाजपा को देना चाहिए था मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट

अप्रवासियों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल तो अमेरिका से जाना होगा स्वदेश

 

 

 

Related News