आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध मदिरा बेचते दस आरोपी गिरफ्तार

खरगोन/ब्यूरो। अवैध मदिरा केविरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर वृत्त सनावद व बड़वाह के आबकारी दल ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी  बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में गत दिवस गुरूवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की है।

दल ने कार्यवाही सनावद एवं बड़वाह वृत के ग्राम जगतपुरा, लौंदी, राजना, कोदवार, सालिखेड़ा, काटकूट, अंजरुद, खंगवाड़ा एवं रूपखेड़ा में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध दबिशी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में बड़वाह एवं सनावद के वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

दल ने कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 70 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 12 केन बियर एवं 55 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की है। कार्यवाही में वृत सनावद एवं बड़वाह के आबकारी उपनिरीक्षक अपने दल के साथ शामिल रहे।

बिना इनरवियर ही बाजार पहुंची पूनम पांडे, देखकर लोग रह गए हैरान

रात को ऐसी हालत में सड़कों पर निकल पड़ी पूनम पांडे, देखकर आहें भरने लगे फैंस

महादेव के भक्तों को बड़ा झटका, बंद हुई महाकाल मंदिर की ये सुविधा

Related News