पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा मादक पदार्थ तस्कर

मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट

मंदसौर। अनुराग सुजानिया  पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं निकिता सिँह  , एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर की तस्करी करते  गिरफ्तार किया है ।

 बताया जा रहा है की मुखबीर की सूचना  मिली कि बर्डिया इस्तमुरार फंटे पर यात्री प्रतिक्षालय के बाहर एक  तस्कर अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर लेकर खडा है, मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु  टीम रवाना की गयी जो बर्डिया इस्तमुरार फंटे पर यात्री प्रतिक्षालय के बाहर पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे  घेरा बंदी कर नाम पता पुछते अपना नाम अमजद पिता रुस्तम खान पठान उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम नानना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया जो अमजद की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर 55 ग्राम जप्त की गई जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 335/22 धारा 8/21  एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम: अमजद पिता रुस्तम खान पठान उम्र 42 वर्ष नि. ग्राम नानना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान जप्त मश्रुका: अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर 55 ग्राम की 100000 रू जप्त की गई। सराहनीय कार्य: उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी. एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ, उनि. नितिन कुमावत, उनि. भारत कटारा, आर. 765 गोरव सिँह, आर. 862 रिंकु राजपुत, आर. 789 मनीष जाट, आर 737 रवि नेका का सराहनीय योगदान रहा।

नागपंचमी पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बेहद ही महंगा है करण के शो का 'कॉफी' हैंपर, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास

सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, इस तरीके से होती थी बुकिंग

Related News