पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम

एकादशी के दिन प्रभु श्री विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती है. ज्योतिषियों की मानें तो, एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता समाप्त हो जाती है, धन एवं आरोग्य की प्राप्ति होती है. पुत्रदा एकादशी के व्रत संतान संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी यानी आज मनाई जाएगी. एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जनवरी यानी आज शाम 7 बजकर 26 मिनट से आरम्भ हो रही है तथा इसका समापन 21 जनवरी यानी कल शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा. पौष पुत्रदा एकादशी के पारण का मुहूर्त 22 जनवरी को सुबह 7 बजकर 14 मिनट से लेकर 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. 

पौष पुत्रदा एकादशी महत्व:- 'पुत्रदा' शब्द का मतलब है 'पुत्रों का दाता' एवं चूंकि यह एकादशी 'पौष' के हिंदू महीने के चलते आती है, इसे 'पौष पुत्रदा एकादशी' के नाम से जाना जाता है. वर्ष में दो पुत्रदा एकादशी आती हैं. पहली पुत्रदा एकादशी पौष मास में और दूसरी पुत्रदा एकादशी श्रावण मास में आती है. यह एकादशी मुख्य तौर पर उन दंपतियों द्वारा मनाई जाती है जो पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखते हैं. जो श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा एवं समर्पण के साथ व्रत करते हैं, प्रभु श्री विष्णु भक्तों को सुख, समृद्धि एवं मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में, पौष पुत्रदा एकादशी को 'वैकुंठ एकादशी', 'स्वर्गावथिल एकादशी' या 'मुक्तकोटि एकादशी' के तौर पर मनाया जाता है. 

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर न करें ये गलतियां:- 1. एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें. तुलसी के पत्तों को एकादशी से एक दिन पहले तोड़ सकते हैं एवं इसे ताजा रखने के लिए रात भर पानी में रख सकते हैं.  2. मांसाहारी भोजन, प्याज एवं लहसुन का सेवन न करें क्योंकि यह भोजन तामसिक खाने में आता है.  3. इस दिन शराब एवं सिगरेट का सेवन न करें.  4. दूसरों के बारे में बुरा न बोलें.  5. एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि चावल का सेवन करना अशुभ माना जाता है.

घर की इस दिशा में रखे 'रामदरबार', हो जाएंगे मालामाल

शरीर में दिखे ऐसे बदलाव तो समझ जाएं आने वाली है मौत, शिव पुराण से जानिए मृत्यु के संकेत

रसाई घर में रख दें ये दो चमत्कारी पौधे, घर में होगी धनवर्षा 

Related News