चाचा-भतीजे में हुआ विवाद, आरोपी की तलाश जारी

शहड़ोल/ब्यूरो। जिले के जयसिहंगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने पहले अपने चाचा को भरमार बंदूक से गोली मारी। इतने पर भी मन नहीं भरा तो धारदार टांगी से हमला कर दिया, जिससे चाचा की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही जयसिहंनगर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। हत्यारा भतीजे के तलाश में जुट गई है।

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के वरना गांव में चाचा नत्थू केवट और उसके भतीजे विजय उर्फ भंडारी केवट के बीच घर के पास की जमीन में घर बनाने को लेकर विवाद हुआ। 

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजा विजय ने घर में रखी भरमार बंदूक से गोली चला दी इसके बाद टांगी से कई बार वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद हत्यारा भतीजा मौके से भाग गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

अब ओवैसी और शिवपाल को रिझाने की कोशिश में राजभर, साथी नेता लगातार दे रहे झटका

'तुम्हारी जरुरत नहीं है..', आज़म खान और उनके विधायक बेटे ने लौटाई सरकारी सुरक्षा

2 माह में 40 लाख गौवंशों का टीकाकरण कराएगी राजस्थान सरकार, लंपी बीमारी से जंग शुरू

Related News