Delhi Results Live: कांग्रेस की खस्ता हालत देखकर भड़की प्रणव मुखर्जी की बेटी, शीर्ष नेतृत्व को घेरा

नई दिल्ली: दिवंगत शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 वर्षों तक दिल्ली की सत्ता पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी का लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होता नज़र आ रहा है। हालात ऐसे हैं कि 70 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों में कांग्रेस प्रत्याशी एक हजार वोट हासिल करने के लिए भी जूझते नज़र आ रहे हैं।

सीधी टक्कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होती नज़र आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति निर्दलीय उम्मीदवारों की तरह हो गई है। ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में कांग्रेस की शिकस्त के बाद बागी बिगुल बजाते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। दिल्ली में हमें फिर से शर्मनाक शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। 

काफी आत्ममंथन हो चुका अब एक्शन लेने का वक़्त आ गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा फैसला लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकता की कमी, हतोत्साहित कार्यकर्ता, जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ाव नहीं होना पार्टी की बदहाली का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि मैं सिस्टम का हिस्सा हूं इसलिए मैं भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेती हूं।

Delhi Results Live: पॉजिटिव रुझानों से केजरीवाल के हौसले बुलंद, ट्विटर पर जारी किया मोबाइल नंबर

Delhi Elections Results Live: प्रमुख सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे, यहाँ देखें लाइव अपडेट

Delhi Election Result Live: चुनावी रुझानों पर बोले मनोज तिवारी, कहा- हार जीत की जिम्मेदारी मेरी

Related News