कोरोना मामलों में आई गिरावट लेकिन मौत के आँकड़े ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए केसों में गिरावट देखी जा रही है, जहां 1,67,059 नए केस सामने आए हैं. वहीं, मौत के केसों ने केंद्र सरकार की समस्या बढ़ा दी है, जहां महामारी की चपेट में आने से 1192 मरीजों ने दम तोड़ दिया. निरंतर तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. भारत में सोमवार को 959 मरीजों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 रोगियों ने दम तोड़ा था.

वही इस के चलते 2,54,076 रिकवरी हुईं हैं तथा 1192 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. 1.67 लाख नए मामले के पश्चात् भारत में कोरोना से अब तक पॉजिटिव होने वाले का आँकड़ा 4,14,69,499 तक पहुंच गया है. देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,66,68,48,204 हो गया है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 11.69 फीसदी है.

वही सोमवार को केरल में कोरोना वायरस के 42,142 नए केस सामने आए. जबकि इस के चलते 38458 मरीज ठीक हुए तथा 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. यहां कोरोना के सक्रीय मरीज 35,7,552 हैं. कर्नाटक में कोरोना के 24,172 नए केस सामने आए. जबकि बीते 24 घंटों के चलते 30869 लोग स्वस्थ हुए एवं 56 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में सक्रीय मामले 244331 हैं. तमिलनाडु में कोरोना के पिछले दिन 19,280 केस आए. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 15,140 नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों के चलते यहां 39 मौतें हुईं हैं. महाराष्ट्र में 91 ओमिक्रॉन से संक्रमित नए रोगियों की पहचान हुई है.

46 साल का हुआ भारतीय तट रक्षक बल, जानिए 7 से 158 जहाजों तक कैसा रहा सफर

'लॉकडाउन के कारण बढ़ी बेरोज़गारी..', जानिए क्या बोले संजीव सान्याल

'मुझे टीम इंडिया में उनका भविष्य नहीं दिखता ..', इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर बोले गावस्कर

Related News