सीपीएम के वरिष्ठ नेता का बयान- 'बंगाल में बीजेपी को हराना हमारा प्लान था'

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज शाम तक साफ हो सकते हैं। इन सभी के बीच पश्चिम बंगाल से जो रुझान आ रहे हैं उनमे ममता बनर्जी आगे है। वहीँ दूसरी तरफ केरल में लेफ्ट का दबदबा दिखाई दे रहा है। इन सभी के बीच सीपीएम के वरिष्ठ नेता सुनीत चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने बयान में यह कहा है कि, ''हमारा लक्ष्य केरल में लेफ्ट की दोबारा जीत था। वहीं दूसरी तरफ बंगाल में बीजेपी को हराना हमारा प्लान था। हम दोनों ही प्लानिंग में सफल हुए हैं।''

आगे उन्होंने रुझानों पर बयान देते हुए कहा कि ''पश्चिम बंगाल में लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन के सूपड़ा साफ होने पर बेफिक्र है और ममता बनर्जी की जीत, बीजेपी की हार से ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।'' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ''रुझानों से पता चलता है कि केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ 91 सीटों पर आगे है। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ 47 सीटों पर आगे है और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए 3 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में एक बार फिर से केरल में लेफ्ट की सरकार बनती नजर आ रही है।''

मिली जानकारी के अनुसार केरल में 40 साल बाद किसी पार्टी या गठबंधन की सरकार बिना हारे दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। वहीँ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने 200 का आंकड़ा छू लिया है। सीपीआई के अन्य नेता अतुल कुमार अंजना ने भी केरल में लेफ्ट की जीत का इशारा किया है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की हार की संभावना से हम संतुष्ट हैं। हमारी साफ सोच थी कि केरल जीतना है और बंगाल में बीजेपी को हराना है। हमने ये दोनों काम सफलता से किया है।

प्रेग्‍नेंट इलि‍याना डीक्रूज ने करवाया एबॉर्शन! अभिनेत्री ने बताया सच

TMC की जीत से गदगद विपक्ष, अखिलेश-पवार ने ममता को दी बधाई

70 हज़ार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Related News