उत्तराखंड में छाया शीतलहर का साया, अब कई इलाकों पर भारी बारिश की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को मौसम के बदलते हुए रंग देखने को मिल रहे है. वहीं एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी जिलों में कोहरा छा सकता है. जंहा इस बात का पता चला है कि बीते रविवार यानी 19 जनवरी 2020 को प्रदेशभर में मौसम खुला रहा. राजधानी में भी सुबह आंशिक बादलों के बाद आसमान साफ हो गया. दिनभर धूप खिली रही. धूप के बीच राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी मौसम खुला रहने का अनुमान जताया है. हालांकि दोपहर बाद आंशिक बादल आ सकते हैं. वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार यानी आज 20 जनवरी 2020 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है.

आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में शनिवार रात तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.

मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर किया युवती का यौन शोषण, गर्भवती होने पर हो गया फरार

शिवपाल बोले- मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही बनाई थी प्रसपा, अगर वे ...

पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी ने बढ़ाई मुसीबत, शीतलहर से लोगों को हो रही परेशानी

Related News