केजरीवाल ने कहा : महागठबंधन बनाने से संभव नहीं है PM मोदी को रोकना

नई दिल्ली : दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ चुनाव में विपक्षी दलों को मजबूत होना है तो फिर मुद्दों और मसलों पर काम करना होगा। इसके लिए केवल एक साथ आकर महागठबंधन करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में इससे सहायता नहीं मिलेगी।

आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि देश की परेशानियों का समाधान करने की आवश्यकता है। उनका यह भी कहना था कि वे यह नहीं मानते हैं कि परेशानियों का समाधान केवल राजनीतिक दलों के एक पार्टी के विरूद्ध साथ आने से ही संभव हो जाएगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने भाजपा से सामना करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने की अपील पहले ही की थी जिसे लेकर सीएम केजरीवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। उनका कहना था कि दलों के एक साथ आ जाने से कुछ नहीं होगा। मसलों पर काम करना और उन्हें सामने रखना जरूरी है।

CM केजरीवाल ने कहा, BJP को वोट दिया तो डेंगू के लिए जवाबदार होगी दिल्ली की जनता

MCD चुनाव : आप के आंतरिक सर्वे में भाजपा को मिल रही है 202 सीटें

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र

Related News