जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर तैरता है ये गाँव, धरती पर नहीं आते यहाँ के लोग

दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि घरती पर नहीं बल्कि पानी में तैरता है । बताया जा रहा है कि इस गांव के लोग कई कई महीनों तक जमीन पर नहीं आते हैं इनकी आवश्यकता की हर चीज इनको इस पानी पर बने गांव में उपलब्ध हो जाती है। बताया जा रहा है कि यह गांव पानी पर तैरता है।

फेसबुक पर दोस्ती, वॉट्सऐप पर चैटिंग और एक किसान की हो गई अमेरिकन युवती

पानी में तैरने वाला ये गांव चीन में है। चीन के निंगडे सिटी में बसा एक ऐसा गांव है जो समुद्र में तैरता है, इस गांव के बारे में ऐसा बताया जाता है कि, ये दुनिया का इकलौता ऐसा गांव है जो पूरी तरह से गहरे समुद्र पर बसा हुआ है । चीन का ये पानी में तैरने वाला गांव 1300 साल पुराना है, और आज इस गांव में लगभग 8500 लोग रहते हैं। इस तैरते हुए गांव में रहने वाले सभी लोग मछुआरे हैं और इनको टांका के नाम से पहचाना जाता है।

जरा बच कर रहना इनसे, ये हैं खतरनाक घूंघट वाली औरतें...

जानकारी के मुताबिक, चीन में लगभग कई सालों पहले टांका जाति के लोग उस वक़्त के राजाओँ से काफी परेशान थे जिस वजह से मछुआरों को अपना घर समुद्र के मध्य में बनाना पड़ा था। ये मछुआरे चीन में अपने परिवार और अपने परंपरागत नावों के मकान में निवास करते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि, इन मछुआरों को जिप्सीज ऑफ द सी भी कहा जाता है क्योंकि समुद्र में रहने वाले ये लोग न तो किनारे पर आते हैं और न ही समुद्र के बाहर बसे लोगों के साथ कोई रिश्ता बनाते हैं ।

खबरें और भी:-

107 साल का हुआ 'बिहार', जानिए इस राज्य से जुड़ी कुछ रोचक बातें

आपको जोश से भर देंगे भगत सिंह के यह 10 विचार

खूबसूरती पाने के लिए सूअर के खून से नहाती है ये मॉडल, वायरल हुई तस्वीरें

 

Related News