छत्तीसगढ़: बीमार थी माँ, अस्पताल वालों ने बच्चे के हाथ में ही पकड़ा दी सलाइन, Video हुआ वायरल, सरकार की किरकिरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल की खस्ता हालत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीरें और वीडियो ऐसे समय में आए हैं, जब राज्य सरकार पहले से ही 6,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह से जूझ रही है, जिसे छत्तीसगढ़ के दो लोगों द्वारा चलाया जा रहा था।

 

अभनपुर अस्पताल की एक तस्वीर और वीडियो में एक छोटा बच्चा हाथ में सलाइन की बोतल लिए मरीज के बगल में खड़ा है। मरीज के बैठने के लिए न तो व्हीलचेयर है, न ही स्ट्रेचर, न ही सलाइन की बोतल टांगने के लिए कोई स्टैंड है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह अस्पताल राज्य की राजधानी रायपुर से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है।

आगे की जांच के लिए अस्पताल का दौरा करने के बाद, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अस्पताल की स्थिति और भी बदतर थी। वार्ड में मरीजों के लिए कोई तकिया या चादर नहीं है और न ही पीने का साफ पानी उपलब्ध है। अस्पताल में दवा वितरण केंद्र चालू नहीं है। बता दें कि, इस समय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 6,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले और कथित तौर पर 2,161 करोड़ रुपये के शराब बिक्री घोटाले से हिल गई है।

मध्यप्रदेश चुनाव पर कांग्रेस का महामंथन, दिल्ली में जुटे राहुल-सोनिया समेत कई दिग्गज, कमलनाथ भी मौजूद

'भारत इस कठिन समय में इजराइल के साथ..', आतंकी हमले से जूझ रहे यहूदी देश पर पीएम मोदी का बयान

'चुनाव में लॉलीपॉप और झूठी गारंटी देने आते हैं...', राहुल-प्रियंका पर अनुराग ठाकुर का निशाना

Related News