जानिए मेडिकल फील्ड में टॉप 10 करियर विकल्प

तमाम शैक्षणिक तथा राज्य बोर्ड्स के 12वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं. ऐसे में विज्ञान स्ट्रीम में मेडिकल फील्ड में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी अब आगे के लिए बेहतर करियर विकल्प की खोज में हैं. सभी को पता है कि लिमिटेड सीट्स के चलते हर कोई MBBS डॉक्टर नहीं बन सकता. तथा हर कोई इस कोर्स के लिए निजी कॉलेज यूनिवर्सिटी तथा उनकी फीस भी अफ्फोर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में विद्यार्थियों के पास इसके अतिरिक्त तथा क्या विकल्प उपलब्ध है. चलिए आज हम आपको बताते है कि क्या हैं 12वीं के पश्चात् मेडिकल फील्ड के टॉप 10 कोर्स, जिनके पश्चात् आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं.

1- बेचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बेचलर ऑफ़ सर्जरी (M.B.B.S) 2- बेचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.A.M.S) 3- बेचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.H.M.S 4- बेचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (B.U.M.S) 5- बेचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (B.D.S 6- बेचलर ऑफ़ फार्मेसी (B. Pharma) 7- बेचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (B.P.T) 8- बेचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (B.O.T) 9- बेचलर ऑफ़ मेडिकल लैब तकनीशियन (BMLT) 10- सेनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector)

धनतेरस पर बिटक्वॉइन की कीमतों में आई गिरावट, Shiba Inu में 2 फीसद की तेजी

हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा का बड़ा एलान, कहा- "जल्द ही बंद करूँगा बीयर..."

SDM की गाड़ी के आगे लेट गए कांग्रेस विधायक, जानिए पूरा मामला

Related News