उत्तरप्रदेश में पूल ढहा, चार मजदूर घायल, बचाव अभियान जारी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बस्ती में आज सुबह हाहाकार मच गया। दरअसल आज सुबह बस्ती में एक निर्मानाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया है। इस हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है और दो से ज्यादा मजदूर अभी भी मलबे में फसे हुए है। इन मजदूरों को निकलने के लिए स्थानीय अधिकारियों की निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, 18 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 (नेशनल हाईवे नंबर 28) पर स्थित फुटहिया चौराहे पर घटित हुई है। बीते कुछ महीनों से इस ब्रिज पर लगातार काम चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है और बचाव अभियान अभी भी जारी है। 

एक्सीडेंट के बाद अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ रोमांटिक डेट पर पहुंचे जॉर्ज

गौरतलब है कि यूपी में इस साल ऐसी ही दो घटनाएं पहले भी हो चुकी है। मई में वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा राहगीरों पर गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गयी थी और अभी कुछ दिनों पहले ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड का एक हिस्सा ढह गया था और उसमे एक कार भी गिर गयी थी। हालांकि इस हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी थी। 

ख़बरें और भी 

वाराणसी पुल हादसा, 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार

34 करोड़ के फर्जीवाड़े में 'द एक्सीडेंटल प्राइम..' के डायरेक्टर गिरफ्तार

सदी के महानायक को मिल रही 36 वे जन्मदिन की बधाई

Related News