Moto के 5000 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन की बुकिंग अगस्त की इस तारीख को शुरू होगी

लेनोवो के स्वामित्व की कंपनी मोटोरोला ने अपने 4th जनरेशन एंट्री लेवल मोटो ई सीरीज स्मार्टफोन को जून माह में पेश किया था. उसके बाद कंपनी ने अपने मोटो ई 4प्लस स्मार्टफोन को कुछ जगह पर भी उपलब्ध करवाया जिसमे UK शामिल है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग के लिए 3 अगस्त से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध होगा.

11 अगस्त को मोटो ई 4प्लस स्मार्टफोन को उपलबलब्ध करवाया जायेगा. इसके अलावा स्प्रिंट एंड टिंग भी इस स्मार्टफोन को 14 अगस्त को सेल में मिलेगा. जिसके बाद अगस्त 14 से रिपब्लिक वायरलेस पर यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलबध हो पायेगा. मोटो ई 4 प्लस स्मार्टफोन में खास बात इसमें मौजूदा एंड्राइड 7.1 नॉगट और 5000 एमएएच बैटरी का सपोर्ट है.  नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Nokia 3 स्मार्टफोन में मिलेगा इस दिन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट का अपडेट

Samsung देगा A3 स्मार्टफोन को इस साल का नया तोहफा

जल्दी यह नई चीनी स्मार्टफोन कंपनी देगी भारत में दस्तक

Apple उपभोक्ता देख पायेगे iPhone 8 में यह नया फीचर

चीनी स्टोर से हटाये Apple ने एप्प

 

Related News