धू-धूकर जली बाइक, सवार थे दो युवक

बुरहानपुर/ब्यूरो।जिले के नावथा गांव में चलती बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नेपानगर के नावथा गांव में सुबह 10 बजे किसान कैलाश एक युवक के साथ खेत से वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक में नीचे से आग लग गई। अचानक उसकी बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। 

हालांकि किसान की सूझबूझ से उसकी और बाइक में सवार एक अन्य युवक की जान बच गई। किसान ने बाइक में आग लगते ही उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

आसपास के किसानों को पहले आग लगते दिखी, उन्होंने बाइक चला रहे किसान को यह बताया, जिसके बाद दोनों घबराकर चलती बाइक से कूद पड़े और अपनी जान बचाई। दोनों आग बुझाने के लिए खेतों में पानी ढूंढने लगे। ग्रामीणों ने भी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बाइक पूरी तरह जल गई।

'अगले सप्ताह बड़ा ऐलान करूँगा..', अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

'अपने लिए ताबूत तैयार रखो,' RSS नेता हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारी को मिली धमकी

आरिफ और शब्बीर के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिश में दाऊद, 4 साल में मुंबई भेजे 13 करोड़

Related News