सीएम भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले कुछ ऐसा

रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है और वह छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

अखिलेश ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - ये 180 डिग्री प्रधानमंत्री, मार लेते हैं पलटी

इस तरह मांग रहे वोट 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेल ने कहा, 'भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों के नाम पर वोट नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। नरेंद्र मोदी खुद के नाम पर नहीं बल्कि सशस्त्र बलों की वीरता के नाम पर वोट मांग रहे हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से बघेल बीजेपी पर लगातार हमला बोलते नजर आ रहे है. 

पाकिस्तान ने फिर किया भारतीय राजनयिकों को परेशान, गिरफ्तार कर सामान की तलाशी ली

आचार संहिता का कर रहे है उल्लंघन

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, 'सेना के अधिकारियों का कहना है कि उनके नाम पर वोट न मांगे जाएं। चुनाव आयोग का कहना है कि इस मकसद से सशस्त्र बलों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। लेकिन वह लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यह दिखाता है कि भाजपा के पास कुछ कहने को नहीं है और वह छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं।

विपक्षी दलों में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इसकी चिंता न करें पीएम मोदी- मायावती

लोकसभा चुनाव: साध्वी प्रज्ञा का बैन समाप्त, आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार

अब रेलवे कोच में होगा मतदान, जानिए क्या है इसका कारण

Related News