बहरीन में किडनैप हुई भारतीय बच्ची को छुड़वाया

नईदिल्ली। बहरीन की पुलिस ने 5 वर्ष की उस भारतीयमूल की बच्ची को अपहर्ताओं से छुड़ा लिया। भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में वहां की पुलिस का आभार माना है। दरअसल इस लड़की को बीती रात हूरा क्षेत्र से अपहृत कर लिया गया था। गौरतलब है कि अपहर्ता कार से आए थे और साराह को ले गए थे।

दरअसल साराह कार में अपनी मां के साथ थी मां पानी पीने के लिए  गयी तो साराह को कार में छोड़ गए थी। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस अपहर्ताओं को तलाशने में लगी हुई थी।  गौरतलब है कि यह कार केएफसी के बाहर लावारिस स्थिति में दिखाई दी थी।

मध्यप्रदेश : इंदौर से HDFC बैंक मैनेजर का अपहरण, 25 लाख की मांग

पुलिस को नहीं पच रही आरिफ के अपहरण की कहानी

BSP उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ जौला के अपहरण की आशंका

दलित महिला का अपहरण कर बाइक सवारों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

अपहरण कर किया महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

तो ऐसे की थी अपहरण कर्ता ने दीप्ति की किडनैपिंग की प्लानिंग

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील की एक महिला वर्कर का अपहरण

 

Related News