उद्धव को अयोध्या आने से रोकने वाले संतों को चंपत राय ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे डाला है जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ही नहीं बल्कि अयोध्या के संतों को भी नाराज कर देने वाला है। वैसे यह बयान अयोध्या के संतों को दो खेमों में भी विभाजित कर सकता है। जी दरअसल, चंपत राय ने हाल ही में जो बयान दिया है वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'ठाकरे को अयोध्या में आने से कोई नहीं रोक सकता है।'

जी दरअसल केंद्र सरकार के जरिए गठित ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस दौरान ललकारते हुए कहा कि, 'किसकी मां ने इतना दूध पिलाया है कि वह अयोध्या में उद्धव ठाकरे का सामना करे और उन्हें आने से रोक सके।' इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि, 'कुछ लोगों ने कह दिया कि उद्धव ठाकरे को नहीं आने देंगे, लेकिन हमने कहा कि यह विश्व हिंदू परिषद का अधिकृत बयान नहीं है। यह सब बेकार की बातें हैं, निरर्थक बातें हैं। ऐसी बात बोलना कतई उचित नहीं है। अयोध्या में उद्धव ठाकरे को आने से कोई नहीं रोक सकता है।'

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- जी दरअसल बीते दिनों ही अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिरों में एक हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिरों के साधु-संतों ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे को घुसने से रोकने के बारे में कहा था। उनके अनुसार वह इसका विरोध करेंगे। इसी का जवाब देते हुए चंपत राय ने यह सब कहा। उनका कहना है अयोध्या में उद्धव ठाकरे को आने से कोई नहीं रोक सकता है।

ENG vs AUS: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात

नेपोटिज्म पर बोला यह एक्टर- 'रोते हुए कह सकता हूं इंडस्ट्री में मेरे संग अन्याय हुआ'

फिल्म जीनियस से मिली थी इशिता चौहान को पहचान

Related News