ASUS ने हिंदुस्तान में किया नया धमाका, उतारे एक साथ 2 नए लैपटॉप

ASUS ने भारतीय बाजार में एक और नया धमाका कर दिया है. आपको बता दें कि ASUS ने भारत में बुधवार को दो नए गेमिंग लैपटॉप पेश किए हैं. दोनों ही रेडियन वेगा ग्राफिक्स के साथ लेटेस्ट जेनेरेशन की एएमडी रेजेन मोबाइल प्रोसेसर्स द्वारा संचालित है. बता दें कि F570 गेमिंग लैपटॉप और वीवोबुक 15 (एक्स505) लैपटॉप को पेश किया गया है.

दोनों लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो  F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये में मिल जाएगा. इन्हे लेकर एसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अर्नाल्ड सू ने बताया, "हमने गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (X505) को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजायन किया है. दोनों ही लैपटॉप्स में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है, जो सहज उत्पादकता, मल्टीटास्किंग, और मनोरंजन सुनिश्चित करते हैं. 

आसुस गेमिंग एफ-570 की स्पेसिफिकेशन...

इसकी बॉडी ब्लैक फिनिश और लाइटिंग ब्लू रंगों की है. वहीं इसका वजन मात्र 1.9 किग्रा है. जबकि इसमें गेमिंग के लिए एफ-570 एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एएमडी रैडऑन वेगा 8 दिया गया है.  इसकी कीमत 52,990 रुपये और इसमें आपको 1 टीबी की स्टोरेज दी जाएगी. 

आसुस वीवोबुक 15 (X505) की स्पेसिफिकेशन....

बता दें कि यह लैपटॉप पहले वाले मॉडल से काफी पतला और हल्का है और इसका वजन मात्र 1.6 किलोग्राम है. जबकि इसके अलावा इसमें 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल का बताया गया है. इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 49 मिनट में बैटरी 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 30,990 रुपये है. 

शुरू हुई इस दमदार BAND की सेल, 17 दिन का है बैटरी बैकअप

एक बार फिर Realme U1 की बिक्री, अभी इस वेबसाइट से उठाएं फायदा

भारतीयों की नींद उड़ाएंगी यह रिपोर्ट, जानिए कैसे खेलती है आपके साथ टेलीकॉम कंपनियां ?

अबकी बार, 30 करोड़ पार, हिन्दुस्तानियों को हिला डालेगी यह रिपोर्ट

Related News