एशियन गेम्स 2018 : बजरंग ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

नई दिल्ली : जकार्ता एशियन गेम्स में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने  भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. साथ ही उन्होंने अपने गुरु  योगेश्वर दत्त से किया वादा भी पूरा किया. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में गजब का खेल दिखते हुए जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक कहा क्रिकेट को अलविदा, क्रिकेट जगत हैरान

बजरंग ने फाइनल मुकाबले में जापान के दाइचे ताकातानी को रोचक और कड़े मुकाबले में 11-8 से मात देकर यह जीत हासिल की. यहाँ पर भारत की ओर से स्वर्ण पदक के एक और बड़े दावेदार माने जा रहे ओलिम्पक पदक विजेता सुशील कुमार ने अपने फेन्स को निराश किया और पहले ही दौर में बाहर हो गए. 

IND vs ENG : 40 मिनट में खोए 4 विकेट, भारत की पहली पारी 329 पर समाप्त

पहलवान बजरंग पूनिया को शुरू से ही पहलवान योगेश्वर दत्त का साथ मिला है वह उन्हें हमेशा से ही सपोर्ट करते रहे है. योगेश्वर दत्त ने बताया कि वह जब भी साथ रहते हैं तो अधिकतर कुश्ती को लेकर ही बात होती है.  2014 में इंच्योन एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके बजरंग ने अपने गुरु से वादा किया था कि वह यहाँ भारत का नाम जरूर रोशन करेंगे. बजरंग को योगेश्वर ने कई टिप्स दिए थे, जो उनके काफी काम आए.

खबरे और भी...

भारत ने तीसरे मैच में अपना शिकंजा कसा, इंग्लैंड पर 292 रनों की बढ़त

नॉटिंघम टेस्ट : विकेट के पीछे से तय हुई इंग्लैंड की हार, भारत की मुट्ठी में मैच, 8 बल्लेबाज लौटे पैवेलियन

भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं गंभीर, दिल्ली से उतरेंगे मैदान में

Related News