मां के निधन और पत्नी से अलग होने के बाद परेशान हुए अर्जुन, बयां किया दर्द

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल पिछले काफी समय से पर्दे से गायब चल रहे हैं. जिसके बाद से ही वो आजकल अपनी वेबसीरीज़ द फाइनल कॉल की वजह से सुर्खियों में हैं. आपको बता दें अर्जुन ने इस सीरीज़ में एक डिप्रेस पायलट की भूमिका निभाई है जो एक सुसाइड मिशन पर निकला है. हाल ही में अर्जुन ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि, 'जब आप ऊपर आसमां में होते हो तो वहां कई बार बेहद अकेला महसूस होता है. आपका एक कदम सब कुछ बदल सकता है.'

अर्जुन ने इस बारे में आगे कहा कि, "हमारा सिनेमा अक्सर पायलट की लाइफ को रोमेंटाइज़ करता है और इसे केवल सकारात्मक रूप में ही दिखाता है लेकिन इस वेबसीरीज़ के सहारे हम कई ऐसी थीम को एक्सप्लोर करने में कामयाब रहे हैं जो अक्सर फिल्मों में नहीं दिखती हैं." बता दें अर्जुन अपनी निजी ज़िंदगी में काफी परेशानी भरे दौर से गुजरे हैं. इस परेशानी के बारे में उन्होंने बताया, "मैंने अपनी मां को खोया, अपनी पत्नी से अलग हुआ. मेरे लिए ये समय काफी मुश्किल रहा है लेकिन मेरे लिए चीज़ें थोड़ी बेहतर हुई हैं और अब मैं एक शांति भरे दौर से गुजर रहा हूं."

46 वर्षीय अर्जुन ने इस दौरान ये भी माना कि पर्सनल परेशानियों की वजह से उनका काम प्रभावित हुआ है. इस बारे में अर्जुन ने कहा कि, "मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी निज़ी समस्याओं की वजह से मेरा प्रोफेशनल काम प्रभावित नहीं हुआ है. मैं अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स पर फोकस नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब मैं वापस ट्रैक पर लौट आया हूं. जब मैं कैमरा के सामने होता हूं तो सबसे ज्यादा खुश होता हूं." अर्जुन ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया कि, "मैं जल्द ही एक हॉरर थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहा हूं. हालांकि जब तक आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, मैं इस फिल्म के बारे में बात नहीं कर सकता हूं. इसके अलावा मैं एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रहा हूं.''

लोगों को पसंद आया कार्तिक-कृति का रोमांस, पहले दिन तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

कभी इस एक्टर की बेटी पर मरते थे भोले भाले टाइगर, आज है करोड़ो लड़कियों की जान

अपने पिता के साथ काम करने से बहुत डरती हैं आलिया, ये है वजह

Related News