तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में गुकेश को हराकर अर्जुन ने की शानदार वापसी

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में निरंतर दो बार हार के उपरांत ख़िताबी दौड़ में बहुत पीछे दिखाई दे रहे दूसरे वरीय भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें चौंथे राउंड में टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हमवतन डी गुकेश पर जोरदार जीत दर्ज करते हुए वापसी भी कर ली है। सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अर्जुन नें राय लोपेज शुरुआत से खेल की शुरुआत की और गुकेश नें अपने चित परिचित अंदाज में अपने राजा की ओर से ही आक्रमण शुरू कर दिया।

बता दें कि अर्जुन की तेज चालों नें गुकेश को वक़्त में बहुत पीछे छोड़ दिया और खेल की 32 वी चाल में जब गुकेश की घड़ी में सिर्फ 2 मिनट रह गए वह ऊंट की गलत चाल चल गए और फिर अर्जुन नें अपना हाथी बलिदान करते हुए 38 चालों में बाजी अपने नाम कर ली ।

चौंथे राउंड के अन्य तीन मुक़ाबले बेनतीजा ही था , के अभिमन्यु मिश्रा नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से , जर्मनी के विन्सेंट केमर नें इज़राइल के बोरिस गेलफंड और रूस के पीटर स्वीडलर नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से मुक़ाबला ड्रॉ भी खेला है । अब आने वाले राउंड में गुकेश के सामने अभिमन्यु मिश्रा तो अर्जुन के सामने जॉर्डन होने वाले है।

IPL इतिहास में 7 हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने कोहली, विनम्रता ने जीता फैंस का दिल

IPL 2023: 'अपना नाम बदलकर 'No Hit Sharma' रख लो..', रोहित पर भड़के पूर्व सिलेक्टर

नितीश राणा की पत्नी के साथ हुई बदसलूकी पर पुलिस ने कही ये बात

Related News